विकलांग बल प्रदेश सचिव सौरभ बाघेल ने हिंद विधायक के मुख्यमंत्री को दो सूत्र दिए
भिण्ड 22फरवरी:-अनैतिक बल प्रदेश सचिव सौरभ बघेल ने भिण्ड के अनुयायी श्री नरेन्द्र सिंह कुशवाह जी को मुख्यमंत्री जी के नाम के दो सूत्र दिये हैं। लेकिन कांग्रेस की सरकार ने इस पेंशन को 600 पेंशन मासिक करदी दी थी तब से लेकर आज तक मजूदा सरकार ने हम विकलांग जन की सुध नहीं ली है| मध्य प्रदेश में लगभग 20 से 30 हज़ार बिल से अधिक विकलांग जन हैं लेकिन फिर भी हमारी बात सरकार नहीं सुन रही है। हम सभी मध्य प्रदेश के लाखों अविश्वासियों ने सरकार के प्रतिनिधि प्रतिनिधि जी मिनिसिपल जी को पेंशन वेतन वृद्धि के निर्देश दिए हैं लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी को दो सूत्रीय विधायक जी के माध्यम से दिया गया है जिसमें पहली मांग है कि सरकार ने जो विधानसभा चुनाव की घोषणा की थी उसे बदल दिया गया था कि “मोदी जी के आदर्श सामान्य पूर्ण होने की सच्चाई” वरिष्ठजन एवं नामांकन जन 1500 मासिक पेंशन भुगतान की बात कही गयी थी जो अभी तक लागू नहीं हुई थी उस अधिसूचना में मुख्यमंत्री जी ने प्रमुखता से नियुक्ति की घोषणा की है। इसी क्रम में मध्य प्रदेश में अभी तक किसी भी जिले में अभ्यर्थियों के लिए कोई विशेष भर्ती नहीं की गई है, हर जिले में कई पद रिक्त हैं, प्रदेश सचिव ने आपके लिए प्रत्येक जिले में रिक्त पदों की भर्ती निकाली है। विशेष निःशक्तजन भर्ती अभियान चलाये जिससे प्रदेश के होनहार ग्रामीण भाई बहिन को रोजगार मिल सके।
प्रत्यक्ष के प्रमुखों के लिए उपस्थित रहे नवनियुक्त कृषि सिंह भानुप्रताप सचिव रामप्रकाश फूप तहसील अध्यक्ष महेंद्र बकरला संजू नावरिया बंटी राजीव