शा. महारानी लक्ष्मीबाई कन्या विद्यालय मै हर्षोल्लास के साथ मनाया “सरस्वती जन्मोत्सव ” बसंत पंचमी” उत्सव
भिण्ड 14फरवरी:- शा. महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उ. मा. वि. भिण्ड में मनाया गया ज्ञान की देवी सरस्वती का जन्मदिवस ” बसंत पंचमी ” का उत्सव कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के कर कमलों मे प्राचार्य महोदय एवं समस्त स्टाफ ने पुष्प अर्पण कर की इसके पश्चात छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना का गायन हुआ अंत मै सभी को प्रतीक के रूप मै पीले रंग की मिठाई वितरण की गयी। विद्यालय की छात्राओं के द्वारा काले कपड़े पहन कर वैलेंटाइन डे का विरोध कर भारतीय युवा पीढ़ी को सीख दिया गयी इस अवसर पर पुलवामा हमले मै शहीद हुए अमर शहीद जवानों की आत्म शांति हेतु दो मिनिट मौन धारण कर प्राचार्य समस्त स्टाफ एवं छात्राओं ने शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।