कलेक्टर एवं एएसपी ने देखी परेड की फाइनल रिहर्सल

26 जनवरी-गणतंत्र दिवस की तैयारियों को दिया अंतिम रूप

भिण्ड, 24 जनवरी। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव एवं एएसपी संजीव पाठक ने 26 जनवरी-गणतंत्र दिवस 2024 के जिला स्तरीय मुख्य समारोह में संयुक्त परेड की फाइनल रिहर्सल पुलिस परेड ग्राउण्ड भिण्ड पर निरीक्षण किया। फुल ड्रेस रिहर्सल में जिला स्तरीय समारोह में डमी मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण, संयुक्त परेड द्वारा सलामी, मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन आदि व्यवस्थाओं की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर शिवांगी अग्रवाल, एसडीएम भिण्ड रवि मालवीय, अन्य विभागीय अधिकारी एवं आमजन उपस्थित थे।
परेड की फायनल रिहर्सल के दौरान जिला स्तरीय मुख्य समारोह में परेड की टुकडियों का निरीक्षण किया। इसके बाद परेड की टुकडियों ने परेड कमाण्डर रक्षित निरीक्षक अरविन्द सिंह सिकरवार एवं टूआईसी सूबेदार आदित्य मिश्रा ने मुख्य अतिथि को सलामी दी। परेड की टुकडियों में एसएएफ, जिला पुलिस बल, होमगार्ड, पुलिस महिला प्लाटून, एनसीसी सीनियर पुरुष एवं एनसीसी सीनियर महिला एवं स्काउट गाइड शामिल हुए। 26 जनवरी-गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव एवं एएसपी संजीव पाठक ने गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के अवसर पर जिला स्तरीय मुख्य समारोह में परेड की फाइनल रिहर्सल के अलावा अन्य व्यवस्थाओं को विभागीय अधिकारियों के माध्यम से अंतिम रूप दिलाया।