भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा अवसर पर विद्यालय द्वारा आयोजित धार्मिक प्रस्तुतियों ने मोहा ग्रामीणों का मन
राम-लक्ष्मण-जानकीजी की शोभायात्रा पर ग्रामीणों ने वर्षाए पुष्प, मातृशक्ति ने किया नृत्य
भिण्ड, 24 जनवरी। मेहगांव विकासखण्ड क्षेत्र की गोरमी तहसील के शा. प्राथमिक विद्यालय ग्राम पंचायत पचैरा में संस्था प्रभारी अंजू शर्मा ने भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित किए।
सर्वविदित है कि 22 जनवरी को समस्त देशवासियों ने हम सबके आराध्य भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा पर घर-घर दीप जलाए, भण्डारे किए, घरों में सजावट की, आतिशबाजी और ढोल नगाडों के साथ दीपावली के तौर पर खुशी का इजहार किया। इसी क्रम में शा. प्राथमिक विद्यालय पचैरा की संस्था प्रभारी अंजू शर्मा ने भी भगवान की भक्ति में सराबोर होकर राम-जानकी और लक्ष्मण जी की झांकी को पूरे गांव में बैण्डबाजे और बग्गी के साथ घुमाया। ग्रामीणों ने भी जोश के साथ जगह-जगह भव्य स्वागत किया और संस्था प्रभारी के इस कार्य को सराहा।
अंजू शर्मा का कहना है कि ईश्वर की कृपा हम सब पर सदैव बरसती रहती है तो धर्मिक कार्यों में बढ-चढकर भाग लेना हमारी नैतिक जिम्मेदारी भी है। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि उक्त कार्यक्रम का खर्चा संस्था प्रभारी अंजू शर्मा ने स्वयं उठाया है, उनके प्रयास से हम सभी को अयोध्या जैसा आनंद घर बैठे ही प्राप्त हो गया।