– सचिन शर्मा
लहार, 06 अक्टूबर। लहार के घोड़ा चौराहे पर बनी पुलिस चौकी जहां मप्र के मामा ने सुविधा के लिए डायल 100 गिफ्ट की थी, आज वह खंडों पर खड़ी हुई है, उसका कोई भी जिम्मेदार अधिकारी नहीं है, जो आम लोगों के लिए संपर्क बनाया था, वह आज जर्जर अवस्था में खड़ी हुई है। एक साइड के गेट टूटे, दूसरी ओर कई दिनों से टायर भी नसीब नहीं है। भिण्ड जिले के पुलिस बल के हिस्सेदार एसपी साहब को भी मालूम नहीं है कि मप्र के मुखिया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गाड़ी गिफ्ट की थी आज वह जर्जर अवस्था में खड़ी हुई है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कई थानों पर गाड़ी खराब खड़ी है जो अभी तक सही नहीं हो सकीं, कैसे लोगों को सुविधा दी जाए इस पर वरिष्ठ अधिकारी बिल्कुल मंथन नहीं करना चाहते हैं, कौन अपनी जेब से पैसा लगाए, गाड़ी तो मामा जी ने भेजी थी, कई थानों की समस्या सामने आ रही है, किसी की बैटरी खराब है, तो किसी के टायर खराब, किसी के अल्टीबेटर खराब हैं। कई गाडिय़ों में गेट के कांच टूटे हुए हैं। कई थानों से तो गाड़ी इधर-उधर खड़ी करवा दी गई है व डायल 100 के ड्राइवरों का भी दिल टूट गया है, जो रोज की नगदी का आवागमन होता था वह भी रुक गया है। क्षेत्र के लोगों ने अपील की है कि जल्द से जल्द गाडिय़ां सही करवाई जाएं, जिससे लोगों को सुविधा होने लगे।