भिण्ड, 19 जनवरी। नगर परिषद मालनपुर औद्योगिक क्षेत्र और आस-पास के ग्रामीण क्षेत्र में विद्युत कटौती रोकने के लिए माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की क्षेत्रीय कमेटी के बैनर तले शुक्रवर को विद्युत विभाग मालनपुर के डीई को ज्ञापन दिया गया।
प्रेस को जारी विज्ञप्ति में क्षेत्रीय कमेटी के सचिव वीरेन्द्र सिंह कुशवाहा ने बताया कि विद्युत कटौती से क्षेत्र में बच्चों की पढाई लिखाई पर असर पड रहा है और चोरों की सक्रियता बढ गई है, चोर अंधेरे का फायदा उठाकर चोरियों को अंजाम दे रहे हैं। इसलिए हम मांग करते हैं कि विद्युत कटौती पर रोक लगाई जाए, बिजली के अनाप-शनाप बिल देना बंद किया जाए। एक-एक घर में दो-दो बिल भेजे जा रहे हैं उन्हें बंद किया जाए, एक घर में एक ही बिल दिया जाए। फुंके पडे ट्रांसफार्मर अतिशीघ्र रखे जाएं। यदि आठ दिवस के अंदर समस्या में सुधार नहीं किया गया तो 28 जनवरी को विद्युत विभाग पर धरना प्रदर्शन कर घेराव किया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में नारायण शर्मा, लायकराम कुशवाहा, हरगोविन्द जाटव, राजेन्द्र सिंह कुशवाहा, देवेन्द्र शर्मा, रामगोपाल वाल्मीकि, रामबरन सूर्यवंशी, संजय राजपूत, मुकेश गुप्ता, हरिसिंह, श्रीलाल माहौर, शिवदयाल गोस्वामी, चोखेलाल, बालकिशन जाटव आदि मौजूद थे।