भागवताचार्य देवी संध्या करेंगी कथा का वाचन
भिण्ड, 06 अक्टूबर। शरद नवरात्रि के पावन अवसर पर बड़ी माता मन्दिर ग्राम जैतपुरा मढ़ी तहसील रौन में नौ दिवसीय संगीतमयी श्रीमद् भागवत कथा सात से 13 अक्टूबर होने जा रही है। जिसमें कथा वाचन कथा व्यास भागवताचार्य देवी संध्या के श्रीमुख से प्रतिदिनि दोपहर 12 बजे से शाम चार बजे तक होगी। साथ ही 14 अक्टूबर को हवन, कथा पूर्णाहुति एवं भण्डारा होगा। 15 अक्टूबर को दशहरा मिलन-विशाल भण्डारा आयोजित किया जाएग। उक्त आयोजन बड़ी माता मन्दिर सेवा समिति ग्राम जैतपुरा मढ़ी के सौजन्य से किया जा रहा है।
प्रेस को जारी विज्ञप्ति में पं. रामनेरश जी महाराज ने बताया कि श्रीमद् भागवत कथा के शुभारंभ अवसर पर सात अक्टूबर को सुबह 10 बजे से गाजे-बाजे के साथ मंगल कलश यात्रा निकाली जाएगी। जिसमें भागवताचार्य देवी संध्या, परीक्षित लोकेन्द्र-शीला राजावत, महिला-पुरुषों, भक्तजनों के साथ भागवत पोथी का दिव्य दर्शन समस्त देव मन्दिरों ग्राम जैतपुरा मढ़ी में करते हुए मंगल कलश के साथ चलेगी तथा कथा स्थल पर पहुंचकर कथा का शुभारंभ होगा। कथा के आयोजक बड़ी माता मन्दिर सेवा समिति ग्राम जैतपुरा मढ़ी ने भक्तजनों ने अपील की है कि सभी कथा में भागीदार बनकर तन, मन, धन से सेवा अर्पण कर परम सौभाग्यशाली बनें।