सट्टा पर्ची सहित आरोपी गिरफ्तार

भिण्ड, 14 जनवरी। देहात थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के बीटीआई स्कूल के पास सट्टा लगवाते एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार रविवार को दोपहर करीब एक बजे देहात पुलिस को सूचना मिली कि बीटीआई स्कूल के पास एक व्यक्ति सट्टा लगवाने का अवैध कार्य कर रहा है। पुलिस ने दलबल के साथ बताए गए स्थान की घेराबंदी कर गिर्राज सिकरवार निवासी ग्राम गोना हरदासपुरा थाना मेहगांव को दबोच लिया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक सट्टा पर्ची, एक पेसिंल एवं नगदी 230 रुपए जब्त किए गए।

रैमजा के हार से ट्रेक्टर-ट्रॉली चोरी

भिण्ड। रौन थाना क्षेत्र के ग्राम रैमजा के हार से एक ट्रेक्टर-ट्रॉली कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया। जानकारी के अनुसार राजवीर पुत्र जनवेद बघेल निवासी ग्राम रैमजा ने पुलिस को बताया कि उसकी ट्रेक्टर-ट्रॉली गांव के हार में हनुमान मन्दिर परिसर में रखी थी। जिसे शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया। थाना पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर उसकी पतारसी शुरू कर दी है।