किशोर लापता, अपहरण का मामला दर्ज

भिण्ड, 14 जनवरी। बरासों थाना क्षेत्र के ग्राम सिलौली से एक किशोर लापता हो गया। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार पानसिंह पुत्र बंशीलाल जाटव निवासी बसवाये का पुरा थाना अटेर ने बरासों पुलिस को शुक्रवार को आवेदन देकर बताया कि उसका 17 वर्षीय लडक़ा रूबी उसके साले की लडक़ी के घर ग्राम सिलौली आया था। जहां से वह अचानक लापता हो गया। काफी तलाश करने के बाद नहीं मिला। उसे संदेह है कि कोई अज्ञात व्यक्ति उसे बहला-फुसलाकर कहीं ले गया है। बरासों पुलिस ने प्रकरण की जांच के बाद रविवार को अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 363 भादंवि के तहत किशोर के अपहरण का प्रकरण पंजीबद्ध कर उसकी पतारसी आरंभ कर दी है।