अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मंगलवार को दिया था ज्ञापन
भिण्ड, 10 जनवरी। मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद संगठन ने फूफ नगर परिषद अध्यक्ष और सीएमओ को नगर के विकास और साफ सफाई को लेकर ज्ञापन दिया था और नगर में साफ सफाई व्यवस्था ठीक तरीके से नहीं हो रही है, इसको लेकर सीएमओ और अध्यक्ष को अवगत कराया था।
ज्ञापन को गंभीरता से लेते हुए सीएमओ अवधेश सिंह सेंगर और अध्यक्ष बुधवार को जायजा लेने वार्डों में पहुंचकर एक्शन मोड में दिखाई दिए। वार्डों में जहां-जहां गंदगी और कचरा दिखाई दिया तुरंत सफाई दरोगा को सूचित करके स्वच्छता गाडी से कचरा उठवाया। वार्डों में जहां-जहां जल भराव की समस्या थी उसको नोट करवाया और नगर के लोगों को जलभराव की समस्या को जल्द से जल्द दूर करने का आश्वासन दिया। साथ ही फूफ बाजार में दुकानदार अतिक्रमण किए हुए हैं उनको अतिक्रमण हटाने के लिए निर्देशित किया एवं अतिक्रमण संबंधित बाबू को नोटिस जारी करने को कहा। फूफ नगर परिषद सीमा में हाथ ठेला वाले दुकानदारों को नगर परिषद द्वारा निश्चित की गई राशि की रसीद कटवाने के लिए निर्देशित किया गया।