पुलिस एवं अभिभाषकों के बीच हुआ क्रिकेट मैच

पुलिस टीम रही विजेता एवं अभिभाषक टीम उपविजेता

ग्वालियर, 02 जनवरी। नववर्ष के उपलक्ष्य में ग्वालियर प्रीमियर लीग 2023-24 दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन राजेश यादव द्वारा एमएलबी कॉलेज के क्रिकेट मैदान पर किया गया। जिसमें पांच शासकीय विभागों की टीम एवं एक एडवोकेट की टीम ने भाग लिया।
लीग मैच राउण्ड में से चार टीम सेमीफाइनल पहुंची। एक जनवरी को टूर्नामेंट के फाइनल में रेडियो पुलिस 11 एवं एडवोकेट 11 के मध्य मुकाबला हुआ। जिसमें टॉस जीतकर रेडियो पुलिस 11 के कप्तान चैनसिंह यादव उर्फ चेनू ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए रेडियो 11 के कप्तान चैनू यादव ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 30 रन की पारी खेली और 12 ओवर की मैच में 6 विकेट खोकर 112 रन का स्कोर बनाया। जिसका पीछा करने उतरी एडवोकेट 11 की टीम मात्र 82 रन पर ऑल आउट हो गई। एडवोकेट 11 की तरफ से अनूप शिवहरे ने 24 रन की जुझारू पाली खेली, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके, इस तरह उपविजेता टीम एडवोकेट 11 और विजेता टीम का पुरस्कार की ट्रॉफी रेडियो पुलिस 11 के कप्तान चैनसिंह यादव ने जीता। मैन ऑफ द मैच रेडियो 11 के कप्तान चैनसिंह यादव उर्फ छेनू रहे। मैन ऑफ द सीरीज एडवोकेट 11 के खिलाडी आकाश कुशवाहा के नाम रही। मुख्य अतिथि के रूप में रेडियो पुलिस एसपी विनायक शर्मा एवं सहायक लोक अभियोजन अधिकारी जिला एवं सत्र न्यायालय ग्वालियर अभिषेक सिरोठिया उपस्थित रहे।