वाटर स्पोर्ट्स रोइंग स्पर्धा में अरविन्द एवं शिवम को मिला गोल्ड मेडल

भिण्ड, 28 दिसम्बर। खेलो इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी वाटर स्पोर्ट्स रोइंग स्पर्धा में भिण्ड के अरविन्द गुर्जर और शिवम राजावत ने संयुक्त रूप से गोल्ड मेडल हासिल किया है।
भिण्ड का गौरी सरोवर वाटर स्पोर्ट्स के लिए और जिले की छवि को राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर बनाने के लिए किसी वरदान से कम नहीं रहा। 2017 में भिण्ड गौरी सरोवर पर किशोरी स्पोर्ट्स क्लब के माध्यम से वोट क्लब का निर्माण हुआ और तभी से संरक्षक राधेगोपाल के दिशा निर्देशन में कई राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय प्रतिभाएं भिण्ड का नाम मध्य प्रदेश और राष्ट्रीय लेवल तक ही नहीं एशिया और विश्व स्तर पर पहुंचने में कामयाब रहे हैं। इसी क्रम में इसी क्लब के माध्यम से भोपाल अकैडमी में प्रत्येक खेल- घुड सावरी, एथलेटिक्स, कुश्ती, कराटे, ताइक्वांडो, निशानेबाजी और वॉटर स्पोर्ट्स की प्रत्येक स्पर्धा में भिण्ड के बालक-बालिकाएं अपना नाम रोशन कर रहे हैं। अरविंद गुर्जर पुत्र कोमेश-श्याम सिंह गुर्जर ग्राम गोना और अमन राजावत पुत्र सुनीता-राकेश सिंह राजावत ग्राम नुन्हाटा ने चण्डीगढ में रोइंग स्पर्धा में भाग लेकर के गोल्ड मेडल हांसिल किया है। दोनों बालकों की सफलता पर बोट क्लब संरक्षक राधेगोपाल यादव, अध्यक्ष कुलदीप सिंह, सचिव योगेन्द्र सिंह, गगन शर्मा, बृजबाला यादव, राहुल यादव, चंद्रपाल भदौरिया सहित शहर के खेल प्रेमियों ने बधाई दी है।