एक दिवसीय लीगल एड क्लीनिक्स हेतु प्रशिक्षण आयोजित
भिण्ड, 28 दिसम्बर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड द्वारा समय-समय पर पैरालीगल वॉलेंटियर्स की बैठक ली जाकर उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों का मूल्यांकन एवं उनकी समाजसेवा की भावना को बढाए जाने का प्रयास किया जाता रहा है। इसी क्रम में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड सुरभि मिश्रा के मार्गदर्शन में, जिला न्यायाधीश एवं सचिव हिमांशु कौशल की अध्यक्षता में तथा जिला विधिक सहायता अधिकारी भिण्ड सौरभ कुमार दुबे की उपस्थिति में पैरालीगल वॉलेंटियर्स हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षिण कार्यक्रम सह-बैठक का आयोजन एडीआर हॉल भिण्ड में किया गया।
कार्यक्रम में सचिव एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी भिण्ड द्वारा समस्त पैरालीगल वॉलेंटियर्स को नालसा लीगल एड क्लीनिक रेग्यूलेशन, 2011 के संबंध में कार्यक्रम की रूपरेखा के अनुरूप प्रशिक्षण दिया गया तथा पीएलव्हीस को बताया कि आप सभी पैरालीगल वॉलेंटियर्स को न्याय सभी के लिए की अवधारणा को साकार करने का सत्त प्रयास करते रहना चाहिए। सभी पैरालीगल वॉलेंटियर्स को लीगल एड क्लीनिक्स के माध्यम से सुदूर व ग्रामीण अंचलों में ग्रामीणजन को भविष्य में समाज के गरीब तबकों के लिए पूरे उत्साह के साथ न्याय दिलाने का कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया गया साथ ही उन्हें, उनके नालसा स्कीम एवं लीगल एड क्लीनिक रेग्यूलेशन, 2011 के अंतर्गत विस्तृत प्रशिक्षण दिया जाकर, संपूर्ण जानकारी दी गई। कार्यक्रम में पैरालीगल वॉलेंटियर्स उपस्थित रहे।