स्वच्छता में ही ईश्वर निवास करते हैं : नंदू

सुभाष नगर में चलाया स्वच्छ भारत अभियान

भिण्ड, 03 अक्टूबर। युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार नेहरू युवा केन्द्र संगठन के तत्वावधान में भारत की स्वतंत्रता के 75 वर्ष आजादी का अमृत महोत्सव के तहत स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत एक से 31 अक्टूबर तक चलने वाले इस स्वच्छ भारत कार्यक्रम में प्रत्येक ब्लॉक के एनवाईवी को 30 स्थान दिए गए हैं। जिसमें प्रतिदिन एक स्थान पर सफाई करनी है, एक स्थान से कम से कम 30 किलो कचरा इकट्ठा कर उस स्थान को साफ करना है। इसी कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए सुभाष नगर में स्वच्छ भारत अभियान का कार्यक्रम किया गया।
साफ सफाई करने के बाद नेहरू युवा केन्द्र भिण्ड ब्लॉक समन्वयक आशुतोष शर्मा नंदू ने स्थानीय लोगों को बताया कि स्वच्छता में ही ईश्वर निवास करते हैं और जहां ईश्वर निवास करते हैं वहां कोई रोग शोक नहीं होता। स्वच्छता के वैज्ञानिक प्रमाण हम सबके सामने हैं, स्वच्छता होती है वहां रोगों का खतरा कम हो जाता है। पानी जमा न होने दें, पानी जमा होने से मच्छर आदि कीटाणु पैदा होते हैं, वे हमारी जीवन शैली को प्रभावित करते हैं और हमें बीमार करते हैं। हमें बीमारियों से दूर रहने के लिए स्वच्छता अपनाना चाहिए, अपने आस-पास पड़ी हुई गंदगी को तुरंत साफ करें अथवा नगर पालिका से जो गाड़ी आती है उस में डाल दें। प्लास्टिक से बनी हुई वस्तुएं, सिंगल यूज प्लास्टिक से हमें बचना चाहिए और जब भी सामान लेने हम बाजार जाएं तो कपड़े का बना हुआ झोला साथ लेकर जाएं, जिससे प्लास्टिक का उपयोग कम हो सके। कार्यक्रम में 30 किलो से अधिक कचरा इकट्ठा किया गया और उस जगह को साफ कर लोगों से आग्रह किया कि दोबारा इस जगह पर गंदगी ना होने दें। कार्यक्रम में वार्ड के पार्षद धनीराम यादव, बालकृष्ण बौहरे, आकाश शर्मा, दीपेन्द्र भदौरिया, लवकुश श्रीवास्तव आदि स्थानीय वार्ड वासियों का विशेष सहयोग रहा।