शुक्रवार सुबह से 24 घण्टे पूर्णतया बंद रहेगा चंबल पुल

हल्के एवं भारी वाहन के साथ पैदल यात्री भी प्रतिबंधित रहेंगे

भिण्ड, 21 दिसम्बर। जिला मजिस्ट्रेट इटावा अवनीश राय ने भिण्ड जिला मजिस्ट्रेट को अवगत कराया कि सुरक्षा की दृष्टि से राष्ट्रीय राजमार्ग क्र.92 (719) बेबर-इटावा-ग्वालियर मार्ग के 78 किमी में बरही और उदी के मध्य स्थित चंबल सेतु की भार वहन क्षमता की तकनीकि जांच हेतु 22 दिसंबर सुबह सात बजे से 23 दिसंबर सुबह सात बजे तक एक दिवस के लिए उक्त सेतु से सभी प्रकार के भारी एवं हल्के वाहनों तथा पथयात्रियों का आवागमन पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा। उक्त जांच कार्य समाप्त होने के पश्चात यह आदेश स्वत: निरस्त समझा जाएगा।
उक्त अवधि में जनपद भिण्ड की ओर जाने वाले भारी वाहन जालौन अथवा शिकोहाबाद होते हुए भिण्ड जाएंगे तथा जनपद भिण्ड से आगरा एवं कानपुर की ओर आने वाले भारी वाहन शिकोहाबाद अथवा जालौन होते हुए आएंगे। मार्ग पर हल्के वाहनों के प्रवेश को भी प्रतिबंधित किए जाने की स्थिति में जनपद भिण्ड की ओर जाने वाले हल्के वाहन जालौन अथवा शिकोहाबाद होते हुए भिण्ड जाएंगे या उदी चौराहा से चकरनगर-सहसों-फूफ होते हुए भिण्ड जाएंगे तथा जनपद भिण्ड से आगरा एवं कानपुर की ओर आने वाले हल्के वाहन शिकोहाबाद अथवा जालौन होते आएंगे या फूफ-सहसों-चकरनगर से उदी चौराहा होते हुए इटावा आएंगे।