दस-दस हजार रुपए के इनामी लूट करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

आरोपियों के कब्जे से जेबरात एवं घटना में प्रयुक्त बाइक जब्त

भिण्ड, 19 दिसम्बर। ऊमरी थाना पुलिस ने गत 12 दिवस पूर्व कनावर तिराहे पर हुई लूट के मामले में दस-दस हजार रुपए के इनामी एक आरोपी एवं एक विधि विरुद्ध बालक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लूटे गए सोने-चांदी के गहने कीमत चार लाख 50 हजार रुपए एवं घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल बरामद की है।
थाना प्रभारी ऊमरी रविन्द्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि गत सात दिसंबर को ग्राम कनावर निवासी मुन्नासिंह भदौरिया अपने पुत्र राजेन्द्र की शादी के लिए कस्बा ऊमरी में अपने परिजन व रिश्तेदारों के साथ विजय जैन सराफा की दुकान से चढावा के लिए सोने-चांदी के जेवरात खरीदने आए थे, जो जेवरात खरीद कर घर जाने लगे कनावर तिराहे पर दो बदमाशों ने मुन्नासिंह के दामाद राजूसिंह से जेवरात का थैला जिसमें चार लाख 50 हजार रुपए कीमती गहने लूट कर भिण्ड की ओर भाग गए। फरियादी राजूसिंह तोमर पुत्र नरेश सिंह निवासी बडी कौंथर, थाना पोरसा की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध थाना ऊमरी में अपराध क्र.329/2023 धारा 392 भादंवि, 11/13 एमपीडीपीके एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने अज्ञात आरोपियों पर 10-10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया तथा टीम का गठन कर सतत पतारसी के निर्देश दिए, जिस पर टीम द्वारा तकनीकी माध्यम से निरंतर पतारसी कर प्रकाश नगर दतिया पहुंचे, जहां विश्वसनीय मुखबिरों को सीसीटीव्ही कैमरों से प्राप्त आरोपियों के हुलिए से अवगत कराकर मामूर कराया। सोमवार को मुखबिर की सूचना पर प्रकाश नगर तिराहा दतिया पर टीम ने घेराबंदी कर मुखबिर के बताए अनुसार संदेहियों को पकडा, जिनसे पृथक-पृथक पूछताछ की गई, जिन्होंने जुर्म करना स्वीकार किया। एक आरोपी के कब्जे से लूटे गए सोने चांदी के गहने गसोने का एक हार, दो जनानी अगूठी, एक बेंदा, चांदी का एक गुच्छा, तथा अन्य अपचारी (विधि विरुद्ध बालक) के कब्जे से सोने की एक जंजीर, दो अगूठी, दो चूडी, एक जोड चांदी की पायल तथा घटना में प्रयुक्त होण्डा कंपनी की मोटर साइकिल जब्त कर आरोपी व विधि विरुद्ध बालक को गिरफ्तार किया गया। जिन्हें न्यायालय पेश किया जा रहा है।
उक्त आरोपी एवं विधि विरुद्ध बालक द्वारा पूर्व में थाना सिविल लाइन दतिया, कोतवाली, नरवर (शिवपुरी) तथा आगरा में लूट एवं बोरी की वारदातों को अंजाम दिया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है, जिनसे अन्य घटनाओं के खुलासा की संभावना है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी ऊमरी निरीक्षक रविन्द्र शर्मा, उपनिरीक्षक भानसिंह सिसौदिया, प्रधान आरक्षक आशीष तिवारी, प्रवीण तिवारी, शिवकुमार दुबे, आरक्षक संतोष जाट, धर्मपाल सिंह परिहार, भानूप्रताप सिंह, प्रताप रजक, राहुल सिंह तोमर, विमल भदौरिया, आलेश सिंह, आकाश शुक्ला, महिला आरक्षक लक्ष्मी, सायबर सेल टीम से उपनिरीक्षक दीपेन्द्र यादव प्रभारी सायबर सैल, सउनि सत्यवीर सिंह, प्रधान आरक्षक प्रमोद पाराशर, महेश कुमार, सतेन्द्र सिंह, आरक्षक यतेन्द्र सिंह, राहुल यादव, हरपाल, थाना प्रभारी असवार उपनिरीक्षक वैभव तोमर, आरक्षक गजेन्द्र यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।