स्वदेशी से स्वावलंबी बनेंगे अपने गांव : चौहान

सरस्वती शिशु मन्दिर के स्वदेशी सप्ताह का हुआ समापन

भिण्ड, 02 अक्टूबर। विद्या भारती जिला भिण्ड मध्य भारत प्रांत द्वारा आयोजित सात दिवसीय स्वदेशी जन जागरण अभियान का शनिवार को समापन हुआ। सरस्वती शिशु मन्दिर मिहोना में संयोजक मण्डल/ पूर्व छात्रों को संबोधित करते हुए जिला उपाध्यक्ष कोकसिंह चौहान ने कहा कि स्वदेशी के उपयोग से अपने नगर एवं गांव आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बनेंगे।

शपथ लेते हुए भैया-बहिन

जिला प्रमुख राजेन्द्र सिंह ठाकुर ने विद्वत जन एवं छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वदेशी आंदोलन को जन-जन तक पहुंचाने वाले हम और आप हैं। हमारे देश में सुई से लेकर हवाई जहाज तक सभी सामग्री का उत्पादन किया जा रहा है, हमारे सरस्वती परिवार की 40 टोली में शामिल जिला समिति आचार्य परिवार, संयोजक मण्डल, अभिभावक, पूर्व छात्र, पूर्व आचार्य एवं हितचिंतकों ने 72 गांव में 2718 जनों से संपर्क किया। आजादी का अमृत महोत्सव वर्ष में भारत स्वदेशी से स्वावलंबी, समर्थ एवं आत्मनिर्भर बने इसके लिए पौधारोपण, चित्रमाला प्रदर्शनी, चित्रकला प्रतियोगिता, अभिभावक बैठक, मातृ गोष्ठी, पूर्व छात्र, विद्वत परिषद, संयोजक मंडल बैठक, किसानों-मजदूरों में स्वदेशी जन जागरण टोली ने स्वदेशी सप्ताह में विविध आयोजनों के माध्यम से स्वदेशी का भाव जागृत करने का सकारात्मक प्रयास किया है।