परिजनों ने भिण्ड-ग्वालियर राजमार्ग पर शव रखकर लगाया जाम
भिण्ड, 18 दिसम्बर। गोहद चौराहा थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम बिरखडी के पास स्थित पेट्रोल पंप पर कार्य कर रहा एक कर्मचारी दो दिन पूर्व अज्ञात वाहन की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसे घायल अवस्था में गोहद अस्पताल में भर्ती कराया गया था, उसकी गंभीर स्थिति देखते हुए डॉक्टरों ने उसे ग्वालियर के लिए रैफर कर दिया था, जहां उसकी रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात उपचार के दौरान मौत हो गई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बंशी पुत्र जगदीश धानुक निवासी बीजासेन माता मन्दिर ऐंचाया रोड गोहद, ग्राम बिरखडी के पास स्थित पेट्रोल पंप पर मजदूरी करता था। 15 दिसंबर की शाम बंशी को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था और उसे इलाज के लिए ग्वालियर रैफर किया गया था, जहां उसकी मौत हो गई। उसी घटना को लेकर मृतक के परिजनों ने सोमवार की दोपहर 3:30 बजे भिण्ड-ग्वालियर नेशनल हाईवे गोहद चौराहे पर मृतक के शव को रखकर जाम लगा दिया, जो लगभग एक घण्टे तक लगा रहा। चक्का जाम की सूचना मिलते ही गोहद एसडीओपी सौरभ कुमार, नायब तहसीलदार राकेश श्रीवास्तव, थाना प्रभारी गोहद चौराह प्रदीप सोनी सहित अधिकारियों की समझाइश व उचित सहयोग के आश्वासन के बाद परिजनों ने जाम खोल दिया। जाम की सूचना मिलन पर भारी संख्या पुलिस वल मौके पर पहुंच गया था।