युवा स्वच्छ एवं विकसित देश की कल्पना साकार करें : कलेक्टर

अमृत महोत्सव के तहत स्वच्छ भारत-प्लोगिंग रन का हुआ आयोजन

भिण्ड, 02 अक्टूबर। युवा कार्यकम खेल मंत्रालय भारत सरकार नेहरू युवा केन्द्र संगठन, राष्ट्रीय सेवा योजना, खेल एवं युवक कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वाधान में भारत की स्वतंत्रता के 75 वर्ष-आजादी का अमृत महोत्सव के तहत स्वच्छ भारत-प्लोगिंग रन का आयोजन शा. उत्कृष्ट उमावि क्र.एक से हॉस्पिटल, परेड चौराहा, व्यापार मण्डल से इदिरा गांधी चौराहा होते हुए जीवाजी क्लब तक किया गया।
रन के शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता मनोज कुमार पुलिस अधीक्षक, विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपूसे, जिला शिक्षा अधिकारी एचएस तोमर, प्राचार्य पूरन सिंह चौहान, एनएसस अधिकारी धीरज सिंह गुर्जर, एनबाईव्ही चयन समिति सदस्य राधे गोपाल यादय, एनसीसी आफीसर उपेन्द्र सिंह भदौरिया ने हरी झण्डी दिखाकर रन को रवाना किया। कार्यक्रम से पूर्व अतिथियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने युवाओं को बताया कि आज सभी युवा स्वच्छता अभियान कार्यक्रम से जुड़ रहे है। यहां पर नेहरू युवा केन्द्र एनसीसी, एनएसएस, एवं खेल एवं युवक कल्याण विभाग से युवा एकत्रित हुए है और इस स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए सभी प्रयासरत हैं। उन्होंने सभी युवाओं को स्वच्छता की शपथ दिलाई और आह्वान किया कि महात्मा गांधी ने जिस भारत का सपना देखा था, उसमें उन्होंने स्वच्छ एवं विकसित देश की कल्पना की थी। आज हमारा कर्तव्य है कि गंदगी को दूर करके हम अपने देश को स्वच्छ बनाएं।
पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि सभी युवा नशे की सभी चीजो से दूर रहे और धूम्रपान न करें, इसके करने से हमारा स्वास्थ्य बिगडता है और हम बीमारियों से घिरने लगते हंै। आप सभी युवा है, सदैव धूम्रपान से दूर रहें और आज से शपथ ले कि हम धूम्रपान नही करेंगे। कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी एचएच तोमर ने गांधी जी के जीवन पर प्रकाश डाला। एनएसएस अधिकारी धीरज सिंह गुर्जर सभी युवाओं को स्वच्छता के बारे बताया और विस्तार से जानकारी दी। नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा अधिकारी आशुतोष साहू ने स्वच्छ भारत कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी। खेल विभाग से जिला प्रशिक्षक संजय सिंह एवं एवं कार्यालय प्रभारी बारेलाल बारेला, सभी स्वयं सेवक एवं एनसीसी से नीतू सिंह भारत स्काउटस एण्ड गाइड्स के प्रभारी सतेन्द्र सिंह भदौरिया उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन लेखा एवं कार्यक्रम सहायक आरएस वर्मा एवं आभार जिला युवा अधिकारी आशुतोष साहू ने व्यक्त किया।