ग्राम आरौली एवं हसनपुरा में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर आयोजित
भिण्ड, 17 दिसम्बर। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत भिण्ड जिले के ग्राम पंचायत आरौली एवं हसनपुरा में आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्रीय सांसद संध्या राय, भारत सरकार के कृषि मंत्रालय के डायरेक्टर सालीन अग्रवाल की उपस्थिति में केन्द्र सरकार की योजनाओं के संबंध में विस्तार से लोगों को अवगत कराकर लाभान्वित किया गया। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह नरवरिया, कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, सीईओ जिला पंचायत मनोज सरियाम सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधिगण एवं आम नागरिक उपस्थित रहे।
सांसद संध्या राय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प की परिकल्पना साकार हो रही है। उनके सपनों का भारत साकार हो रहा है। सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से मजबूर व्यक्ति को मजबूत बनाया गया है। अब हर व्यक्ति विकास से जुड रहा है। जिले के विकास में अनेक आयाम जुडे हैं। विकसित भारत का संकल्प लेकर यह यात्रा प्रारंभ की जा रही है। इस यात्रा के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी की विकास की भावना का जन-जन तक संदेश पहुंचे, ऐसे प्रयास होना चाहिए। उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान पात्र हितग्राहियों को सरकार की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया जायेगा जिससे आम जीवन में खुशहाली आए, लोग आत्मनिर्भर बनें तथा सभी लोग देश के विकास में सहभागी बन सकें। जो लोग अभी भी योजनाओं से वंचित है, वे आगे निकलकर आएं और मोदी की गारंटी वाली गाडी से जुडे और योजनाओं का लाभ उठाएं।
भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह नरवरिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के हर गरीब को जनहितैषी योजनाओं का लाभ दिलाकर उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने का अच्छा प्रयास विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से किया है। समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की जनकल्याणकारी योजना की पहुंच हो यही इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य है।
भारत सरकार द्वारा नामित नोडल अधिकारी सालीन अग्रवाल ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मंशा के अनुसार विभिन्न योजनाओं चाहे वह केन्द्र सरकार की हो या राज्य सरकार की हों, योजनाओं की जानकारी आमजन को दी जाएगी तथा पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाएगा। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से आमजन की समस्याओं का निराकरण प्रशासनिक अमले तथा जन प्रतिनिधियों के सहयोग से कर सकेंगे, यात्रा के माध्यम से आम जन की रोजमर्रा की समस्याओं के निराकरण के साथ ही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जाएगी और पात्र हितग्राहियों को योजनाओं के लाभ से लाभान्वित भी किया जाएगा, इसके लिए विभागों के स्टाल भी लगाए जा रहे हैं। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने यात्रा के उद्देश्यों की जानकारी दी और केन्द्र सरकार की योजनाओं एवं उनके लाभ से आमजन को अवगत कराया।
146 लोगों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण
शिविर में विभिन्न योजनाओं के स्टाल लगाए गए एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर भी लगाया गया। शिविर में स्वास्थ्य कर्मचारियों, डॉक्टरों ने लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया और लोगों को दवा वितरण की गई। शिविर में 146 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिनमें कई लोगों ने शुगर, बीपी, मलेरिया के अलावा अन्य बीमारियों का परीक्षण कर संबंधित को दवाईयां भी दी गईं।
ड्रोन द्वारा फर्टिलाइजर छिडकाव का प्रदर्शन
उप संचालक कृषि रामसुजान शर्मा के मार्गदर्शन में विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान ग्राम आरौली में ड्रोन उडाकर खेतों में फर्टिलाइजर छिडकाव की प्रक्रिया का प्रदर्शन किया गया। साथ ही किसानों को प्रेरित कर बताया कि अब किसी भी प्रकार की दवा छिडकने एवं नैनो यूरिया का छिडकाव करने के लिए ड्रोन का उपयोग किया जाए। ड्रोन के माध्यम से छिडकाव करने से कम मात्रा में अधिक भूमि में छिडकाव किया जा सकता है।