भिण्ड, 02 दिसम्बर। रावतपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम अखदेवा में करंट लगने से एक प्रौढ व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार शंभू पुत्र हरपाल जाटव उम्र 59 साल निवासी ग्राम अखदेवा ने रावतपुरा थाना पुलिस को सूचना दी कि शुक्रवार की शाम लगभग सात बजे मेरे चचेरे भाई आत्माराम पुत्र मोतीलाल जाटव उम्र लगभग 45 साल घर के अंदर लोहे के तार की अर्गनी पर से कपडे उठा रहा था, उसी समय लोहे की अर्गनी में कहीं से करंट आ गया था, कपडे उठाते समय आत्माराम के दाहिने हाथ में करंट लग गया जिससे उसका हाथ जल गया एवं वह जमीन पर गिर गया। उसे उपचार हेतु सिविल अस्पताल लहार ले गए, जहां डॉक्टर ने आत्माराम को मृत घोषित कर दिया।