मतगणना के संबंध में रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकरियों की बैठक आयोजित
भिण्ड, 01 दिसम्बर। विधानसभा निर्वाचन की मतगणना तीन दिसंबर रविवार को होगी। जिसकी तैयारियों एवं आयोग के दिशा-निर्देशों से अवगत कराने हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में पांचों विधानसभाओं के रिटर्निंग अधिकारियों एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष भिण्ड में किया गया। बैठक में सीईओ जिला पंचायत मनोज सरियाम, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजकुमार खत्री, समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, डिप्टी कलेक्टर उपस्थित रहे।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीवास्तव ने बताया कि आयोग के निर्देशानुसार मतगणना कक्ष एवं स्ट्रांग रूम से मतगणना कक्ष तक ईव्हीएम मशीन लाने वाले मार्ग कैमरे की नजर में रहेंगे। मतगणना कक्ष में निर्धारित स्थल पर गणना अभिकर्ताओं के बैठने की व्यवस्था भी की गई है। मतगणना के दौरान यह अनिवार्य है कि सभी मशीनें क्रमानुसार ही टेबल पर मतगणना हेतु रखी जानी चाहिए। तीन दिसंबर को सुबह आठ बजे से सबसे पहले डाक मतपत्रों की गणना की जाएगी। डाक मतपत्रों की गणना के दौरान पूरी सावधानी रखी जाए। डाक मतपत्र के बाहरी लिफाफे में घोषणा पत्र प्राप्त होने पर ही भीतरी लिफाफा खोला जाए। डाक मतपत्रों की गणना प्रारंभ होने के आधे घण्टे बाद ईव्हीएम मशीनों से मतगणना प्रारंभ की जाएगी। इस तरह यदि मतगणना प्रारंभ होने के प्रथम आधे घण्टे के अंदर डाक मतपत्रों की गणना पूर्ण नहीं हो पाती है तो आधे घण्टे बाद ईव्हीएम मशीनों से मतगणना प्रारंभ कर दी जाएगी तथा साथ ही डाक मतपत्रों की गणना जारी रहेगी।
उन्होंने कहा कि मतगणना की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की जाएगी। आयोग के निर्देशों के अनुरूप रिटर्निंग अधिकारी मतगणना के दौरान प्रयुक्त होने वाले सभी प्रारूप एवं दस्तावेज पहले से अपने पास उपलब्ध रखें तथा उनका अध्ययन कर लें। मतगणना का कार्य त्रुटिरहित एवं त्वरित गति से संपन्न होना चाहिए। इसके लिए अभी से सभी आवश्यक व्यवस्थाएं कर ली जाएं। उन्होंने कहा कि काउंटिंग हॉल में अनुशासन बनाए रखना सबसे महत्वपूर्ण है। पोस्टल बैलेट गणना के सभी दिशानिर्देश आप सभी को पता होना चाहिए। उन्होंने समस्त रिटर्निंग अधिकारी को निर्देशित कर कहा कि मतगणना की संपूर्ण तैयारियों का एनओसी सर्टिफिकेट अपने हस्ताक्षर से जारी कर जिला निर्वाचन अधिकारी को उपलब्ध कराएं।