भिण्ड, 26 नवम्बर। जिले के मालनपुर थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में दो लोगों के घायल होने के बाद आरोपी वाहन चालकों के विरुद्ध अपराध दर्ज किया गया है। उधर मेहगांव पुलिस ने एक बाइक सवार के घायल होने के बाद आरोपी वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। थाना पुलिस ने आरोपी वाहन चालक के विरुद्ध धारा 279, 337 भादंवि के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना आरंभ कर दी है।
जानकारी के अनुसार दिलीप पुत्र सालिगराम कड़ेरे उम्र 36 वर्ष निवासी वार्ड क्र.13 गोहदी गेट गोहद ने मालनपुर थाना पुलिस को करीब एक सप्ताह पूर्व बताया कि वह अपनी मोटर साइकिल पर सवार होकर जा रहा था। जब वह भिण्ड-ग्वालियर हाईवे पर मालनपुर स्थित मनिहर होटल के सामने पहुंचा तो सामने से अनियंत्रित गति से आ रही मोटर साइकिल क्र. एम.पी.32 एम.के. 1262 के चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए उसको टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गया। इसी प्रकार सौरभ पुत्र रामदुलारे बघेल उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम लहचूरा ने शनिवार को मालनपुर पुलिस को रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अपनी मोटर साइकिल पर जा रहा था। मालनपुर में भिण्ड-ग्वालियर रोड पर बल्ले तोमर के घर के सामने कार क्र. एम.पी.07 एम.टी.0143 के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाकर टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गया और उसकी बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने आरोपी कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। उधर मोनू पुत्र मुन्नालाल जाटव उम्र 19 साल निवासी ग्राम डगर थाना बरासों ने शनिवार की शाम मेहगांव पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि क्षेत्र के ग्राम बिरगवां स्थित बल्लू की दूध डेयरी के आगे मोटर साइकिल क्र. एम.पी.30 जेड.ए.9038 के चालक ने तेजी एवं लापरवाही से वाहन चलाते हुए उसकी मोटर साइकिल में टक्कर मार दी, जिससे उस पर सवार उसके दोस्त को चोटें आई हैं।