पर्यवेक्षकों की वेतन वृद्धि रोकने के नोटिस, कार्यकर्ता एवं सहायिका के विरुद्ध कार्रवाई के दिए निर्देश
दो प्राचार्यों एवं दो शिक्षकों को नोटिस, दो समूहों के विरुद्ध कार्रवाई, सीएसी बाराकलां धर्मेन्द्र सिंह एवं मेघसिंह को निलंबित करने के निर्देश
कचोंगरा स्कूल एमडीएम प्रभारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश
भिण्ड, 25 नवम्बर। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने शनिवार को भिण्ड शहरी के आदर्श आंगनबाडी केन्द्र 5/2 आदिवासी कॉलोनी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आंगनबाडी केन्द्र ताला बंद पाया गया तथा बच्चे भी अनुपस्थित मिले। उन्होंने गौरी सरोवर आंगनबाडी केन्द्र विक्रमपुरा 11/5 का निरीक्षण किया। जहां केन्द्र पर एक बोरी पोषण आहार एक्सपायरी डेट का पाया गया तथा बच्चे भी अनुपस्थित मिले। इस संबंध में दोनों आंगनबाडी केन्द्र के पर्यवेक्षक साधना चौधरी एवं वीणा मिश्रा को वेतन वृद्धि रोकने के नोटिस जारी करने तथा कार्यकर्ता के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने ग्राम मिश्र का पुरा, चरथर, हीरालाल का पुरा, कचोंगरा आंगनबाडी केन्द्र का निरीक्षण किया। जहां आंगनबाडी केन्द्र बंद पाए जाने पर संबंधित पर्यवेक्षक सीमा भदौरिया को वेतन वृद्धि रोकने के लिए कारण बताओ नोटिस, कार्यकर्ता तथा सहायिका के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्राम मिश्र का पुरा, चरथर, हीरालाल का पुरा, कचोंगरा प्राथमिक माध्यमिक एवं हाईस्कूल का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने मिश्र का पुरा शा. प्राथमिक स्कूल निरीक्षण के दौरान लंबे समय से अनुपस्थित प्राथमिक शिक्षक मंजू मिश्रा को निलंबित किया। मिश्र का पुरा स्कूल में मध्यान भोजन का वितरण नहीं किए जाने पर संबंधित समूह के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए। शा. माध्यमिक विद्यालय चरथर में मेनू के अनुसार भोजन नहीं बनाए जाने पर संबंधित प्राचार्य को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। शा. हाईस्कूल कचोंगरा में एक भी बच्चा उपस्थित नहीं मिला, इसके अलावा दो शिक्षक अनुपस्थित पाए जाने पर संबंधित प्राचार्य एवं अनुपस्थिति शिक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए तथा सीएसी बाराकलां धर्मेन्द्र सिंह कुशवाह एवं मेघसिंह हिण्डोलिया को निलंबित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कचोंगरा स्कूल में निरीक्षण के दौरान मध्यान भोजन का वितरण नहीं होने पर संबंधित समूह के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए साथ ही जिला पंचायत के एमडीएम प्रभारी मनोज त्रिपाठी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।