मालनपुर में आयोजित रामलीला में हनुमान जी पहुंचे अशोक वाटिका

भिण्ड, 25 नवम्बर। नगर परिषद मालनपुर में रामकृष्ण कला मण्डल मालनपुर द्वारा रामलीला का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें शनिवार को कलाकारों ने बेहतरीन मंचन किया। हनुमान जी ने लंका दहन किया, अशोक वाटिका में माता सीता के पास पहुंचकर भगवान राम की अंगूठी दिखाई एवं बानर सेना ने समुद्र में सेतु बनाकर समुद्र पार होकर लंका पहुंची। कलाकारों द्वारा किए जा रहे जीवंत दृश्य को देखकर दर्शकों की आंखों से अश्रु बहने लगे। रामकृष्ण कला मण्डल के अध्यक्ष सुरेन्द्र शर्मा एवं सचिव कृष्ण मुरारी मिश्रा ने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में रामलीला में पहुंचकर पुण्य लाभ लेने के अपील की है।