मेहगांव में निकली भव्य श्रीराम बारात

भिण्ड, 22 नवम्बर। मां सरस्वती सामाजिक एवं धार्मिक रामलीला कला मण्डल के अध्यक्ष महामण्डलेश्वर रामदास महाराज के अदेशानुसार बुधवार को मेहगांव नगर में श्रीराम बारात का आयोजन किया गया। बारात रामलीला मैदान से शुरू होकर नगर के विभिन्न मार्गों से निकली। जहां नगर में नगर वासियों ने घर-घर फूल माला पहनकर एवं फूल वर्षा कर बारात का भव्य स्वागत किया। नगर में कई जगह सभी बारातियों के लिए स्वल्पाहार व स्वागत की व्यवस्था की गई।

इस आयोजन की सबसे बडी विशेषता यह रही कि इसको जीवन प्रदान करने के लिए महाराज जनक का अभिनय निभाने वाले चौ. विनोद टीकेट ने सीआरटी पैलेस गार्डन में सीताराम विवाह को पूर्ण निष्ठा के साथ संपन्न किया। जिसे बिल्कुल मण्डप की तरह सजाया गया और राम बारात में सभी बारातियों का स्वागत और स्वल्पाहार कराया। तत्पश्चात बारात अवध अर्थात अपने प्रांगण के लिए हनुमान रोड, ग्वालियर रोड, भिण्ड तिराहा होते हुए विदा हुई। जिसको देखकर लोग बडे अचंभित थे। इस आयोजन ने नगर में एक अभूतपूर्व आनंद का वातावरण बनाया। बारात में नगर के सैकडों प्रबुद्ध लोगों एवं भक्तों ने भाग लिया।