विवाहिता संदिग्ध मौत, जांच के उपरांत पांच ससुरालियों के विरुद्ध दहेज हत्या का मामला दर्ज

भिण्ड, 19 नवम्बर। मौ थाना क्षेत्रांतर्गत वार्ड क्र.एक लोहरपुरा में एक विवाहित युवती के मौत के मामले में पुलिस ने मर्ग जांच के उपरांत उसके पति सहित पांच ससुरालियों के विरुद्ध धारा 304बी, 498ए, 34 भादंवि, 3/4 दहेज एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
मौ थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक अजय शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत 22 अक्टूबर को वार्ड क्र.एक लोहरपुरा मौ में एक विवाहित युवती अर्चना पत्नी सुमित यादव उम्र 27 साल की संदिग्ध परिस्थित में मौत हो गई थी, जिस पर पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया था। विवेचना के दौरान पुलिस पता चला कि मृतिका के ससुरालीजन उसे आए दिन दहेज की मांग को लेकर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडित करते थे, जिसके चलते उसने यह आत्मघाती कदम उठाया था। पुलिस ने मृतिके पति सुमित यादव सहित उसके ससुरालीजन ब्रजेश, शनि, अमित, केसी यादव निवासी वार्ड क्र.एक लोहरपुरा मौ के विरुद्ध दहेज हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।