दो मामलों में आठ आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज
भिण्ड, 19 नवम्बर। जिले के मौ एवं गोरमी थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश के चलते मारपीट एवं हवाई फायरिंग के दो मामले सामने आए हैं। पुलिस ने फरियादियों की रिपोर्ट कुल आठ आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी हैं।
जानकारी के अनुसार मौ थाना पुलिस को फरियादी राममोहन पुत्र राकेश शर्मा उम्र 21 साल निवासी ग्राम कतरौल ने बताया कि शनिवार की सुबह पुरानी रंजिश के चलते गांव में रहने वाले आरोपीगण मुकुटबिहारी, राजाराम, राधावल्लभ एवं आकाश शर्मा ने उसे गांव में अजमेर सिंह कुशवाह की चक्की के पास घेर लिया और गाली गलौज करने लगे, जब फरियादी ने गाली देने से मना किया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट कर कट्टे से हवाई फायर कर दिए, जिससे फरियादी का जीवन संकट में पड गया। आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी है। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 336, 323, 294, 506, 34 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। इधर गोरमी थाना पुलिस को फरियादी कृष्णा पुत्र संदीप थापक उम्र 18 साल निवासी वार्ड क्र.पांच गोरमी ने बताया कि शुक्रवार की शाम को पुरानी रंजिश के चलते आरोपीगण जितेन्द्र सेंगर, संदीप, रजत एवं आशीष भदौरिया निवासी गोरमी ने उसके घर के बाहर गाली गलौज किया। जब फरियादी ने गाली देने से मना किया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी तथा कट्टे से हवाई फायर कर दिया। जिससे फरियादी के प्राण संकट में पड गए। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 336, 323, 294, 34 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।