कई महत्वपूर्ण सुविधाओं से वंचित आलमपुर का सरकारी अस्पताल

सुविधाओं के अभाव में अन्य सरकारी व प्रायवेट अस्पतालों में उपचार के लिए मजबूर हुए लोग

भिण्ड, 18 नवम्बर। शासन जहां सरकारी अस्पतालों को सुविधायुक्त बनाकर लोगों को सरकारी अस्पतालों में उपचार कराने के लिए प्रेरित कर रही है। तो वहीं आलमपुर नगर का सरकारी अस्पताल आज भी कई महत्वपूर्ण सुविधाओं से वंचित है। सुविधाओं के अभाव में आलमपुर सहित ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को अन्य जगह के सरकारी एवं प्राइवेट अस्पतालों में उपचार कराने के लिए जाना पडता है।
आलमपुर नगर में सरकारी अस्पताल को संचालित हुए 50 साल से ज्यादा समय हो गया है। लेकिन अस्पताल में आज दिन तक वह महत्वपूर्ण सुविधाएं उपलब्ध नहीं हो पाईं, जिनकी लोगों को वर्तमान समय में अत्याधिक आवश्यकता है। महत्वपूर्ण सुविधाओं के अभाव में आलमपुर सहित ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को नगर के सरकारी अस्पताल से ठीक तरह से लाभ नहीं मिल पा रहा है। परिणामस्वरूप क्षेत्र के लोगों को अन्य जगह के सरकारी व प्राइवेट अस्पताल में उपचार कराने के लिए जाना पडता है। कई लोगों का कहना है कि किसी घटना दुर्घटना में घायल लोगों को भी आलमपुर नगर के सरकारी अस्पताल में संसाधनों के अभाव में उचित उपचार नहीं मिल पाता। इसी कारण प्राथमिक उपचार के पश्चात लहार, भिण्ड, ग्वालियर, दतिया अस्पताल के लिए रिफर कर दिया जाता है। इस दौरान लोगों का अत्याधिक पैसा और समय दोनों बर्बाद होता है।
अस्पताल में महिला चिकित्सक की व्यवस्था नहीं
आलमपुर नगर के सरकारी अस्पताल में महिला चिकित्सक न होने के कारण महिला मरीजों को उपचार की सुविधा ठीक तरह से नहीं मिल पाती हैं। नगर के लोग शासन से सरकारी अस्पताल में महिला चिकित्सक पदस्थ किए जाने की मांग काफी लम्बे समय से करते चले आ रहे हैं। लेकिन शासन द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इसके अलावा नगर के सरकारी अस्पताल में पर्याप्त पलंग विस्तर भी नहीं है। पलंग विस्तर के अभाव में कई बार मरीजों को जमीन पर लेटा कर उपचार किया जाता है।
पोस्ट मार्टम कराने आज भी जाना पडता है लहार
आलमपुर नगर के सरकारी अस्पताल में पोस्ट मार्टम सुविधा न होने के कारण आलमपुर सहित ग्रामीण क्षेत्र के करीब दो दर्जन गांव के लोगों को किसी घटना दुर्घटना में मृत व्यक्ति का पोस्ट मार्टम कराने के लिए किराये पर वाहन लेकर आलमपुर से तीस किमी दूर लहार जाना पडता है। इस दुखद घडी में जहां पीडित परिवार का समय बर्वाद होता है तो वहीं पैसे भी खर्च होते हैं। लेकिन शासन द्वारा आलमपुर नगर के सरकारी अस्पताल में अभी तक पोस्ट मार्टम सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई है। यदि आलमपुर अस्पताल में पोस्ट मार्टम की व्यवस्था हो जाए तो आलमपुर के साथ-साथ दबोह क्षेत्र के लोगों को एक बडी समस्या से राहत मिल जाएगी।