जीत दरवाजे पर दस्तक दे रही है, संयम रखें : आर्य

भिण्ड, 18 नवम्बर। मप्र विधानसभा चुनाव में मतदान संपन्न हो चुका है, मतगणना जिला मुख्यालय पर तीन दिसंबर को होगी। गोहद बिधानसभा के 276 मतदान केन्द्रों पर 62 प्रतिशत हुआ। मतदान में प्रथम चरण 10 प्रतिशत, द्वितीय चरण 22 प्रतिशत, तृतीय चरण 40 प्रतिशत, चतुर्थ चरण 59 प्रतिशत, अंतिम चरण62 हुआ। मतदान शांतिपूर्वक रहा। गोहद भाजपा द्वारा मतदान के बाद सेक्टर प्रमुख व एजेंटों की उपस्थिति में समीक्षा बैठक आहूत की गई। जिसमें एजेंटों द्वारा अपने अपने मतदान केन्द्र पर पार्टी के पक्ष हुए मतदान से अवगत कराया। यहां कार्यकर्ता जीत के प्रति काफी अशस्वस्त दिखाई दिए।
इस अवसर पर भाजपा प्रत्याशी लालसिंह आर्य ने कहा कि भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं का मैं शीश झुका कर अभिनन्दन करता हूं। आपने चुनाव में काफी उतार चढाव देखे, अपनों के विरोध का सामना किया, लेकिन हमने हिम्मत नहीं हारी। मतदान के बाद नगर व ग्रामीण क्षेत्र से काफी रुझान आ रहे हैं, जिससे प्रतीत होता है कि सफलता भाजपा के दरवाजे पर दस्तक दे रही है। विपक्ष के लोग हमें उकसाने का कार्य करेंगे, वो अनर्गल बाते करेंगे, आरोप भी लगेंगे, लेकिन हमें धैर्य रखना है।
अपने हाथों से परोसा खाना
समीक्षा बैठक के बाद भाजपा प्रत्याशी लालसिंह आर्य ने कार्यकर्ताओं के लिए भोज का आयोजन किया। यहां आर्य ने स्वयं कार्यकर्ताओं के साथ भोजन ग्रहण किया, वहीं स्वयं भोजन परोसा भी।