तीन मामलों में 18 आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज
भिण्ड, 18 नवम्बर। जिले के अटेर, मेहगांव एवं मौ थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश के चलते मारपीट कर हवाई फायरिंग के मामले सामने आए हैं। पुलिस ने फरियादियों की रिपोर्ट पर कुल 18 आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार अटेर थाना पुलिस को फरियादी नरेन्द्र उर्फ बॉबी पुत्र रामवतार तिवारी उम्र 32 साल निवासी ग्राम बढपुरा ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर में पुरानी रंजिश के चलते गांव में रहने वाले आरोपीगण शिवकुमार, रविकेश, अंकुश एवं दिनेश शर्मा ने उसके घर के सामने गाली गलौज किया। जब फरियादी ने गाली देने से मना किया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट कर कट्टे से हवाई फायर कर दिए। जिससे उसके प्राण संकट में पड गए। आरोपियों ने फरियादी को जान से मारने की धमकी भी दी है। पुलिस आरोपियों के विरुद्ध धारा 336, 323, 294, 506, 34 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
मेहगांव थाना पुलिस को फरियादी उमेश पुत्र शिवनाथ चौहान उम्र 36 साल निवासी ग्राम बरहद ने बताया कि शनिवार की सुबह पुरानी रंजिश के चलते गांव में रहने वाले आरोपीगण नकुल, सहदेव, टिंकू, सौरभ, जितेन्द्र, शिवम, मोन, प्रेम एवं नरेश ने उसके घर के अंदर घुस कर गाली गलौज किया। जब फरियादी ने गाली देने से मना किया तो आरोपीगण ने उसके साथ मारपीट कर कट्टे से फायर कर दिया। जिससे जीवन संकट में पड गया। आरोपियों ने फरियादी को जान से मारने की धमकी भी दी है। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 452, 323, 294, 506, 308, 147, 149 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
उधर मौ थाना पुलिस को फरियादी आकाश पुत्र गजेन्द्र शर्मा उम्र 20 साल निवासी ग्राम कतरौल ने बताया कि पुरानी रंजिश के चलते शनिवार की सुबह आरोपीगण ब्रजमोहन, हरिओम, प्रहलाद, राकेश, मुकेश मुदगल निवासी ग्राम कतरौल ने गांव में अजमेर कुशवाह की चक्की के पास उसका रास्ता रोक लिया और गाली गलौज करने लगे। जब फरियादी ने गाली देने से मना किया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट कर कट्टे से हवाई फायर कर दिए। आरोपियों ने फरियादी को जाने से मारने की धमकी भी दी है। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 336, 323, 294, 506, 34 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।