भिण्ड, 14 नवम्बर। लहार विधानसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी एवं पूर्व विधायक रसाल सिंह का मतदाताओं के बीच जनसंपर्क लगातार जारी है। बसपा प्रत्याशी रसाल सिंह ने मंगलवार को पार्टी पदाधिकारियों एवं समर्थकों के साथ लहार विधानसभा क्षेत्र के ग्राम छाबाली नं.दो, खूजा, सुजानपुरा, रतनपुरा, बिजपुर, बागपुरा, सिंगोसा, ज्ञानपुरा सहित करीब एक दर्जन गांव में मतदाताओं के बीच पहुंचकर जनसंपर्क कर वोट मांगे। इस दौरान ग्रामीण मतदाताओं द्वारा उन्हें वोट देने का भरोसा दिया गया।
बसपा प्रत्याशी ने घायल को पहुंचाया अस्पताल
लहार से बसपा प्रत्याशी पूर्व विधायक रसाल सिंह मंगलवार को जब ग्राम खूजा में जनसंपर्क के लिए जा रहे थे। तभी खूजा मोड पर सडक हादसे में घायल लोग उन्हें सडक पर पडे मिले। उन्होंने तत्काल अपना वाहन रुकबाया और घायल लोगों को अपनी गाडी के माध्यम से दबोह अस्पताल पहुंचाकर उनका उपचार कराया। और फिर उन्होंने घायलो के परिजनों को मोबाइल के माध्यम से घटना की सूचना दी। फिलहाल घायलों की हालत में सुधार है।