केन्द्रीय मंत्री सिंधिया आज भिण्ड में जनसभा एवं लहार में करेंगे रोड शो

भिण्ड, 13 नवम्बर। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं केन्द्रीय नागरिक उडान मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने निर्धारित चुनावी जनसभा कार्यक्रम के तहत 14 नवंबर को हेलीकॉप्टर द्वारा भिण्ड आएंगे।
भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह नरवरिया ने बताया कि केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भिण्ड विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी पूर्व विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए 17 तारीख को होने जा रहे चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी को जिताने की जनता से अपील करेंगे। उन्होंने बताया कि केन्द्रीय मंत्री सिंधिया लहार में भाजपा प्रत्याशी अम्बरीश शर्मा गुड्डू के समर्थन में सुबह 11:30 बजे विशाल रोड शो करेंगे और जनता से रोड शो के माध्यम से रथ से ही सभा को संबोधित करते हुए लहार में भाजपा के लिए वोट मांगेंगे। नरवरिया ने सभी सम्मानित जनों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर रोड शो एवं भिण्ड में होने वाली सभा को सफल बनाएं।