भिण्ड, 13 नवम्बर। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी गुड्डू भैया के समर्थन में सोमवार को दबोह भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नगर के वार्ड क्र.14 पठानी मोहल्ला तथा वार्ड क्र.15 कुरचानिया मोहल्ला में प्रत्याशी अम्बरीश शर्मा के लिए वोट मांगे। साथ ही कार्यकर्ताओं ने जनसंपर्क के दौरान लोगों को भाजपा की जनहितैषी योजनाओं को बता कर 17 नवंबर को भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। जनसंपर्क में वार्ड पार्षद लालता कुशवाह, मण्डल उपाध्यक्ष हृदेश नायक, धर्मेन्द्र कुरचानिया, मेहरवान कुशवाह, अरविंद विजपुरिया, संजीव सोनी आदि नेता मौजूद रहे।