भिण्ड, 13 नवम्बर। कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी ने भिण्ड जिले के सभी विभागीय जिला प्रमुखों को आदेश दिए है कि विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत जिले में कोई भी शासकीय सेवक किसी भी दल के राजनैतिक व्यक्ति, प्रत्याशी या निर्दलीय प्रत्याशी के साथ गतिविधि में लिप्त पाया जाता है या फिर किसी भी ऐसी कार्रवाई में मदद करता पाया जाता है तो उसे तत्काल विधानसभा से बाहर पदस्थ कर उसके विरुद्ध अपराधिक प्रकरण दर्ज किया जाए।
माध्यमिक शिक्षक बरथरा को जिला निर्वाचन कार्यालय में किया संबंद्ध
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने वर्तमान में विधानसभा आम निर्वाचन 2023 की गतिविधियों को दृष्टि रखते हुए अतीक अहमद, माध्यमिक शिक्षक माध्यमिक विद्यालय बरथरा विकास खण्ड लहार को निर्वाचन कार्य हेतु जिला निर्वाचन कार्यालय में आगामी आदेश तक संबंद्ध किया।
ग्राम पंचायत मूरतपुरा का सचिव जिला निर्वाचन कार्यालय में संबंद्ध
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने वर्तमान में विधानसभा आम निर्वाचन 2023 की गतिविधियों को दृष्टि रखते हुए सतेन्द्र सिंह राजावत सचिव ग्राम पंचायत मूरतपुरा जनपद पंचायत रौन को निर्वाचन कार्य हेतु जिला निर्वाचन कार्यालय में आगामी आदेश तक संबंद्ध किया।