अटेर भाजपा प्रत्याशी डॉ. भदौरिया ने ग्रामीण क्षेत्र में किया जनसंपर्क

घर-घर पहुंचकर दीपावली की दीं शुभकामनाएं

भिण्ड, 12 नवम्बर। अटेर विधानसभा क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डॉ. अरविंद सिंह भदौरिया रविवार को अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत ग्राम भौनपुरा बघपुरा, धरई, उदोतपुरा, हरिश्चंद्रपुर, मिहोनी, मडैया में घर-घर जनसंपर्क कर भाजपा को जिताने की अपील की।
भाजपा प्रत्याशी डॉ. भदौरिया ने संपर्क के दौरान नुक्कड सभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि ग्राम भौनपुरा में आप सभी परिजनों से आशीर्वाद पाना मेरा सौभाग्य है। आपका यही आशीष और स्नेह मुझ पर हमेशा से है और सदैव बनाएं रखें, मैं आपसे वादा करता हूं कि आपकी सेवा में कभी कोई कमी नहीं छोडूंगा और ना ही अपने अटेर के विकास के रास्ते में कभी कोई रुकावट आने दूंगा। ग्रामीणों ने डॉ. भदौरिया पर फूलों की वर्षा कर स्वागत किया। जनसंपर्क में जिला उपाध्यक्ष शिवराज सिंह यादव, विधानसभा संयोजक शैलेन्द्र पालीवाल, विधायक प्रतिनिधि विकास शर्मा एवं ग्राम पंचायत के सरपंच शामिल थे।