शहर की सडकों पर खरीददारी के लिए उमडी भीड
भिण्ड, 10 नवम्बर। दीपावली का पांच दिवसीय त्यौहार शुक्रवार को धनतेरस के साथ शुरू हो गया है। धनतेरस के अवसर पर शहर में बाजार गुलजार रहे और जमकर धनवर्षा हुई। यूं तो सुबह से ही दुकानें सजना शुरू हो गईं थीं, लेकिन जैसे-जैसे दिन चढता गया और बाजारों में चहल-पहल बढती गई। ग्राहकों ने बाजार की तरफ रुख किया तो दुकानों पर चमक बढ गई। इस दौरान शुभ मुहूर्त देखकर लोगों ने बर्तन, जेवर, वाहन और इलेक्ट्रानिक्स सामानों की जमकर खरीदारी की। बाजारों की स्थिति ऐसी थी कि वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई थी। चौक-चौराहों पर तैनात पुलिस के जवान यातायात को सुचारू करवाने में जुटे रहे। देर शाम तक बाजारों में खरीददारी का सिलसिला चलता रहा।
खरीदारी करने पहुंचे लोग
धनतेरस के अवसर पर सर्राफा, आटोमोबाइल, इलेक्ट्रानिक्स और बर्तन बाजार में ग्राहकों भारी भीड रही। शहर के मुख्य बाजार में सुबह से ही दुकानदार सामानों पर ऑफर के साथ ग्राहकों का इंतजार करते रहे। दोपहर तक बाजार में कम संख्या में ग्राहक ही बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक्स, फर्नीचर, कपडा व ज्वेलरी के दुकानों पर खरीदारी करते दिखे, लेकिन शाम के समय बाजार में भीड बढती चली गई। उधर दो पहिया वाहनों की खरीदारी करने वाले लोग मुहूर्त का बिना इंतजार किए दिन में ही नए वाहन अपने-अपने घरों पर ले गए। सर्राफा बाजार में लोगों ने आधुनिक डिजाइन के आकर्षक ऑफर के साथ सोने-चांदी के आभूषण खरीदे। इसके अलावा बर्तनों, इलेक्ट्रॉनिक आइटम, लैपटाप, कंप्यूटर, मोबाइल व फर्नीचरों की भी लोगों ने जमकर खरीदारी की।
लक्ष्मी-गणेश वाले सिक्के
धनतेरस पर्व पर लक्ष्मी-गणेश वाले सिक्के और मूर्ति लेने की परंपरा है। दीपावली में इन्हीं सिक्कों और मूर्ति से माता लक्ष्मी और गणपति की पूजा करने का विधान बताया जाता है। बाजार में कई तरह के चांदी के सिक्के उपलब्ध हैं। इनमें लक्ष्मी-गणेश व विक्टोरिया की छाप वाले सिक्कों की मांग अधिक रही। दस से सौ ग्राम तक के वजन के सिक्के ऊंची कीमत पर बिकते देखे गए। लोगों ने अपने बजट के अनुसार सिक्कों की खरीदारी की।
बाजार में बनी जाम की स्थिति
शुक्रवार को धनतेरस के रोज बाजार में जाम की स्थिति बनी रही। हालांकि यातायात पुलिस एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए जगह-जगह लगाए गए पुलिस के जवान भीड को हटाने के लिए काफी मशक्कत करते देखे गए।