मेहगांव में कांग्रेस पर जमकर बरसे केन्द्रीय मंत्री सिंधिया

भाजपा प्रत्याशी राकेश शुक्ला के लिए जनता से मांगा समर्थन

भिण्ड, 07 नवम्बर। केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मंगलवार को सरस्वती स्कूल के सामने मेहगांव में भाजपा प्रत्याशी राकेश शुक्ला के समर्थन में आयोजित जनसभा में कांग्रेस की कमलनाथ सरकार पर बरसे।
उन्होंने कहा कि 2018 में कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने भाजपा की जनकल्याणकारी योजना को कमलनाथ ने बंद करके जो पाप किया है, उसका जबाब जनता देगी। कांग्रेस ने किसानों के साथ कर्ज माफी में छल किया है, जबकि कांग्रेस अध्यक्ष ने घोषणा की थी कि सरकार बनते ही पहला काम किसानों का कर्ज माफी होगा, अगर नहीं हुआ तो दस दिन में मुख्यमंत्री बदल देंगे। 2018 में कांग्रेस ने किसानों की कर्जा माफी का वादा किया था, जब कांग्रेस की सरकार बनी और कमलनाथ मुख्यमंत्री बने, तब उन्होंने कोई कर्ज माफ नहीं किया, ना ही कोई उद्योग लगाया। अगर मैंने सरकार नहीं बदली होती तो 23 हजार करोड रुपए का किसानों का ब्याज माफ कैसे होता, 12 हजार रुपए केन्द्र सरकार व राज्य सरकार किसान सम्मान निधि एवं मुख्यमंत्री कल्याण योजना के तहत क्या आपको मिल पाते।
उन्होंने मंच स लाडली बहना ज्योति को खडा करके पूछा कि लाडली बहना योजना के रुपए आपके खाते में आ रहे हैं। तो ज्योति ने जबाब मे कहा हां मिल रहे हैं, जिससे हमारे परिवार को सहायता मिल रही है। भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं मे से किसी न किसी को योजना से हर एक आदमी लाभान्वित हो रहा है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार में मोदी और राज्य सरकार मे शिवराज सिंह चौहान द्वारा चलाई जाने वाली हर योजना से कहीं न कहीं देश की जनता खुश है, इसलिऐ मेहगांव क्षेत्र से राकेश शुक्ला को जीत दिलाकर प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के हाथ मजबूत करें, आपको एक नहीं दो-दो विधायक मिलेंगे, राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया के रूप में हमारे दोनों योद्धा मेहगांव क्षेत्र के विकास और आपकी सेवा के लिये सदैव समर्पित रहेंगे।