कांग्रेस प्रत्याशी चौ. राकेश सिंह के समर्थन में सभा करने पहुंचे कांग्रेस के स्टार प्रचारक
भिण्ड, 05 नवम्बर। देश की जनता को मुद्दों से भटकाने वाली भाजपा ड्रामेबाजी कर खुद को राष्ट्रभक्त साबित करने में लगी हुई है। भाजपाई देश की अर्थ व्यवस्था के मजबूत होने के साथ विश्व की तीसरी सबसे बडी अर्थव्यवस्था दावा कर रहे हैं, लेकिन यह नहीं बता रहे कि इस विकसित अर्थ व्यवस्था में वो 80 करोड कौन लोग हैं जिन्हें पांच किलो प्रतिमाह मुफ्त राशन दिया जा रहा है। कांग्रेस के स्टार प्रचारक कन्हैया कुमार ने रविवार को शहर के खण्डारोड पर भिण्ड से कांग्रेस उम्मीदवार चौ. राकेश सिंह चतुर्वेदी के समर्थन में प्रचार करते हुए उन्होंने जनता से वोट देने की अपील की।
कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में चुनाव प्रचार करने पहुंचे कन्हैया कुमार ने जनता के मुद्दों और जमीनी स्तर की बातों को लेकर उपस्थित जनता से सीधा संवाद किया। जिसमें उन्होंने गरीब, किसान, बेरोजगारी, मंहगाई के मुद्दों को उठाते हुए भाजपा पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बीजेपी और उससे जुडे लोग आम जनता को धर्म-जाति के नाम पर उलझाकर बुनियादी जरूरतों को लेकर उठने वाले सवालों से दूर कर दिया है। शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा पिछले 18 सालों से सत्ता में होने के बाद भी कांग्रेस ने बीते समय क्या किया और सरकार बनने पर क्या करेंगे इसकी बात करती है, लेकिन खुद के कार्यकाल में जनता से जुडे मुद्दों पर क्या काम किया इसका जबाब नही देते हैं। वचन पत्र का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि सत्ता में आने के बाद कांग्रेस मंहगाई पर काबू करने के साथ ही ओल्ड पेंशन स्कीम करने की बात दोहराई। बेरोजगारी के मुद्दे पर बोलते हुए कन्हैया ने कहा कि मोदी सरकार ने आम जनता के साथ साथ युवाओं के साथ भी बडा घपला किया है, जिसमें अग्निवीर योजना से सेना में भर्ती होने के बाद उनके सामने चार साल बाद दोबारा बेरोजगार होने पर क्या विकल्प है इसका जबाब नहीं है।
गृहमंत्री पर लगाया पुत्र प्रेम का आरोप
चुनावी सभा में कन्हैया कुमार ने देश के गृहमंत्री अमित शाह पर पुत्र प्रेम होने से भाजपा की कथनी और करनी में अंतर का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भाजपा लगातार कांग्रेस पर परिवारवाद का आरोप लगाती है, लेकिन मप्र के चुनाव में ही 43 परिवार के सदस्यों को टिकट दिया है। इसके साथ ही देश के गृहमंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह का उल्लेख करते हुए उनके बीसीसीआई अध्यक्ष बनने पर सवाल उठाया। ऐसे ही शिवराज सिंह को लाडली बहना की याद अपने लाडले बेटे की चिंता के कारण चुनाव के समय में ही आई है।
एमएलए नहीं सेवक चुनने का समय
सभा में कन्हैया कुमार ने कहा कि यह समय एमएलए (विधायक) चुनने का नहीं है बल्कि आमजन की समस्याएं सुनने और उसे हल करने वाले सेवक को चुनने का है। भिण्ड से कांग्रेस के प्रत्याशी राकेश सिंह जन समान्य से जुडे रहे हैं, उनका सहयोग आपकी समस्या का हल है। वहीं उन्होंने बीजेपी के केन्द्रीय मंत्रियों के विधायक चुनाव लडने पर भी तंज कसने के साथ ज्योतिरादित्य सिंधिया के दलबदलने पर सवाल उठाया।
देश सेवा नहीं दोस्त सेवा करती है भाजपा
सभा के दौरान कन्हैया कुमार ने मोदी-शाह पर देश के साथ धोखा करते हुए अपने दोस्त (गौतम अडानी) को फायदा पहुंचाने की बात कही। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता देश सेवा नहीं बल्कि दोस्त सेवा करते हैं। अडानी के भाई विनोद अडानी की सेल कंपनियों में 20 हजार करोड रुपए लगे हैं इसको लेकर मोदी सरकार के पास कोई जबाब नहीं है।
विकास में विश्वास रखता हूं : राकेश चौधरी
भिण्ड की जनता जनार्दन ने मुझे 27 साल की उम्र में विधायक चुना था। मैंने कभी बदले की भावना से राजनीति नहीं की, अपने क्षेत्र के विकास और क्षेत्रवासियों के सहयोग के साथ सकारात्मक राजनीति में भरोसा रखा। विकास के लिए अस्पताल मे आईसीयू नहीं था, आईसीयू बनवाया। ओपीडी, वर्न यूनिट का निर्माण कराया। धनवंतरी कॉम्प्लेक्स का निर्माण कराया, गौरी के किनारे सडक बनवाई, पॉलिटेक्नीकल कॉलेज बनवाया, अकोडा में इंटर कॉलेज, बरासों पहुंच मार्ग पर पुल बनबाया। चार बार विधायक रहने पर मैंने पूरी इमानदारी से काम किया, न ठेकेदारी की, न दलाली, न रिश्वत लेकर कोई ट्रांसफर नीत पर काम किया, इस बात को हमारे क्षेत्र का हर शख्स जानता है। हमारे कार्यकर्ताओं ने फार्म भरते समय मुझसे वचन लिया है कि जनता आशीर्वाद देकर भोपाल भेजेगी। भिण्ड में भ्रष्टाचारियों की जगह काली स्कार्पियो में नहीं अब जेल में होगी।
इन्होंने भी किया सभा को संबोधित
कांग्रेस जिला अध्यक्ष मानसिंह कुशवाह, वरिष्ठ नेता डॉ. राधेश्याम शर्मा, मोहन सिंह कुशवाह, प्रदेश प्रवक्ता देवाशीष जरारिया, डॉ. अंशुल त्रिवेदी, सचिन द्विवेदी सहित अनेक नेताओं ने सभा को संबोधित किया। सभा में काफी संख्या में कार्यकर्ता एवं आमजन मौजूद रहे।