मेहगांव के कांग्रेस प्रत्याशी ने एक दर्जन गांवों किया जनसंपर्क

भिण्ड, 04 नवम्बर। मेहगांव विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी राहुल सिंह भदौरिया ने शनिवार को क्षेत्र के ग्राम गुमानपुरा, प्रतापपुरा, मानगढ, मेहरा, मढैयन, हृदय का पुरा, खैरा, कुसमरिया, निवसाई, बडी छोटी मडवारी, भीमनगर, जसवंतपुरा में जनसंपर्क किया। इस दौरान कांग्रेस आईटी सेल के जिलाध्यक्ष शिशुपाल सिंह भदौरिया भी साथ रहे।
कांग्रेस प्रत्याशी राहुल सिंह भदौरिया जनसंपर्क के दौरान गांव-गांव घर-घर जिस प्रकार से जनता का अपार जन समर्थन प्यार, स्नेह मिल रहा है, गांव-गांव में लोग भाजपा के भ्रष्टाचार और कुशासन से पीडित और अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं। जनता में भाजपा के प्रति जगह-जगह आक्रोश देखने को मिल रहा है। राहुल भदौरिया का लोगों ने फूल मालाओं से स्वागत किया।