ऊमरी में कांग्रेस प्रत्याशी चौ. राकेश के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन

भिण्ड, 04 नवम्बर। भिण्ड विधानसभा क्षेत्र कांग्रेस के प्रत्याशी चौ. राकेश सिंह चतुर्वेदी ने शनिवार को क्षेत्र के ऊमरी कस्बे में अपने चुनाव कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे। तत्पश्चात चौ. राकेश सिंह ने क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में जनसंपर्क कर मतदाताओं से आगामी 17 नवंबर को कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की।

गोहद के कांग्रेस प्रत्याशी देसाई ने किया जनसंपर्क

अरक्षित विधानसभा क्र.13 क्षेत्र गोहद में के ब्लॉक मालनपुर क्षेत्र में अखिल भारतीय कांग्रेस प्रत्याशी केशव देसाई का जनसंपर्क अभियान में शनिवार को क्षेत्र के ग्राम नौनेरा, रावतपुरा, बकनसा, बरौना, कंचनपुर, टैटोन इत्यादि गांवों में जनसंपर्क किया। कांग्रेस प्रत्याशी केशव देसाई का क्षेत्र के ग्राम माहो में लोगों ने उनका तिलक कर एवं साफ पहनकर स्वागत किया। वहीं केशव देसाई ने क्षेत्र वासियों से अपील की कि ज्यादा से ज्यादा मतदान करें और अपने मताधिकार का सही उपयोग कर गोहद का प्रतिनिधि चुनें।