अम्बरीश का हाथ मजबूत कर पहुंचाएं भोपाल : अशोक चौधरी
ग्राम मसेरन में भाजपा की चुनावी सभा आयोजित
भिण्ड, 04 नवम्बर। लहार विधानसभा क्षेत्र भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अम्बरीश शर्मा गुड्डू ने क्षेत्र के ग्राम मसेरन एवं देवरा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार से आए दिन आपराधिक घटनाएं लहार क्षेत्र की जनता एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ हो रही हैं, इन घटनाओं में मेरी चुप्पी को मेरी कमजोरी ना समझें, मुझे लहार क्षेत्र की जनता की लडाई लडना है और जनता ही इस लडाई आने वाले 17 नवंबर को भाजपा को अपना वोट देकर इस लडाई को जीतेगी। इस अत्याचार को खत्म करने का एक ही उपाय है, आपसी सारे भेद भाव मिटा दो, जातिवाद की दिवारें तोड दो, भ्रष्टाचार की दिवारें तोड दो, जो आपके वोट को पैसे से खरीदना चाहते हैं उनकी दीवारें इस चुनाव में तोड दो।
इस मौके पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अशोक चौधरी ने कहा कि अम्बरीश शर्मा गुड्डू असहाय और मजदूरों की हरसंभव मदद हरदम करेंगे इसकी गारंटी हम लेते हैं। इन्हें मजबूत कर भोपाल पहुंचाएं और गोविन्द सिंह के कुशासन को उखाड फेंके। वहीं जिला पंचायत उपाध्यक्ष नंदराम बघेल ने कहा कि लहार विधानसभा क्षेत्र में 35 साल में जब विकास करना था तब तो विकास किया नहीं, आज जब चुनाव में हार उनके सामने दिख रही है तो अब लोगों के साथ मारपीट और धमकाने का काम कर रहे हैं। बघेल समाज के साथ पिछले दिनों हुए मारपीट की घटना इसका जीता जागता उदाहरण है। हम हारने वाले नहीं हैं, हम डरने वाले नहीं हैं, हम सब जीतने वाले हैं और विकास से लहार को जोडने वाले हैं, आइए हम संकल्प लें कि आने वाली 17 नवंबर को कमल का बटन दबाकर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अम्बरीश शर्मा गुड्डू को भारी मतों से विजय बनाकर इस अत्याचार, अधर्म, अन्याय का समापन लहार क्षेत्र से करेंगे।
भाजपा प्रत्याशी के जनसंपर्क के दौरान ग्राम मसेरन में पूर्व सरपंच बबलू पाण्डेय अपने सैकडों कार्यकर्ताओं के साथ भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए। इस मौके पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रामकुमार महाते, विधानसभा संयोजक नवल किशोर मिश्रा, कोमल चौधरी मौजूद रहे।