भिण्ड, 04 नवम्बर। मेहगांव थाना क्षेत्र के ग्राम मुस्तरी में अवैध रूप से विक्रय के लिए रखी गई 13 हजार रुपए से अधिक कीमत की देशी शराब जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार थाना पुलिस को शुक्रवार की देर शाम जरिए मुखबिर सूचना मिली कि ग्राम मुस्तरी में आम रोड पर बनी परचून की दुकान के पास शराब विक्रय का अवैध व्यापार किया जा रहा है। पुलिस ने बताए गए स्थान की घेराबंदी कर बृजेश पुत्र लक्ष्मण जाटव निवासी ग्राम मुस्तरी को दबोच लिया। पूछताछ और तलाशी के दौरान आम रोड पर बनी परचून की दुकान के पास आरोपी के कब्जे से 167 क्वाटर देशी शराब प्लेन कीमत 13 हजार 360 रुपए की जब्त की गई।