दीपावली में पहले दीपदान फिर 17 नवंबर को मतदान : सीईओ

भिण्ड, 03 नवम्बर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे मतदाता जागरुकता अभियान अंतर्गत शुक्रवार को ग्राम पंचायत अम्लेहडा में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत भिण्ड मनोज सरियाम ने उपस्थित मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि दीपावली में पहले दीपदान फिर मतदान आवश्यक रूप से करें।
उन्होंने कार्यक्रम में स्व-सहायता समूह की महिलाओं से चर्चा करते हुए कहा कि मतदान करना एक संविधानिक पर्व है और सभी को इस पर्व पर बढ-चढ कर भाग लेना चाहिए, विशेषकर युवाओं जो पहली बार मतदान करने वाले हैं। इस बार चुनाव आयोग ने वृद्ध एवं दिव्यांग जनों के लिए वोट डालने हेतु विशेष सुविधा दी है। इसलिए सभी लोग अपना मतदान अवश्य करें। कार्यक्रम में आजीविका मिशन से डीपीएम अमृतलाल सिंह, रामेन्द्र सिंह, बीएम जयवीर सिंह, सचिव ग्राम पंचायत, बीएलओ, आगनवाडी कार्यकर्ता, सहायिका एवं सैकडों महिलाएं मौजूद रहीं।