भिण्ड, 03 नवम्बर। जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने चुनाव प्रशिक्षण में अनुपस्थित 10 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है। उन्होंने बताया कि निर्वाचन कार्य में लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं होगी, इसे अनुशासनहीनता की श्रेणी में माना जाएगा। सभी विभागीय अधिकारियों को पूर्व में ही निर्देश दिए गए थे कि उनके यहां के कर्मचारी हैं जिनकी ड्यूटी चुनाव कार्य में लगाई गई है प्रशिक्षण में अनिवार्य रूप से उपस्थित हो। गुरुवार को अनुपस्थित कर्मचारियों के लिए पुन: प्रशिक्षण में 10 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए जिनका आज तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत अधिकारी कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है, मतदान और मतगणना के संबंध में यह प्रशिक्षण में निरंतर जारी है। पूर्व में आयोजित प्रशिक्षण में 122 कर्मचारी अनुपस्थित रहे, जिनके लिए दो नवंबर को पुन: प्रशिक्षण रखा गया था।
कलेक्टर ने जिन कर्मचारियों को निलंबित किया है, उनमें शा. उत्कृष्ट उमावि अटेर के प्राथमिक शिक्षक राजकुमार सिंह कुशवाह, शा. कन्या उमावि लहार के भृत्य माताप्रसाद त्यागी, खण्ड शिक्षा अधिकारी मंहगांव से प्राथमिक शिक्षक दिनेन्द्र सिंह तोमर, शा. उमावि ऊमरी के भृत्य नवल सिंह एवं सोनू जाटव, नहर संभाग लहार के हेल्पर गेंदालाल, जिला परिवहन भिण्ड के भृत्य अशोक कुमार, जनपद पंचायत रौन के सहायक ग्रेड-3 अमन वर्मा, जलसंसाधन संभाग गोहद कार्यपालन यंत्री के समय पालक जगदीश सिंह, हेल्पर लाखन सिंह हैं।