नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाला इनामी आरोपी गिरफ्तार

भिण्ड, 03 नवम्बर। ऊमरी थाना पुलिस ने अपहरण कर दुष्कर्म के मामले में फरार दो हजार रुपए के इनामी आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कर ली है। मामले में एक आरोपी अभी फरार चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक फरियादी धर्मसिंह पुत्र प्रहलाद सिंह राजावत निवासी किशोर सिंह का पुरा ने थाना ऊमरी में 30 सितंबर 2023 को रिपोर्ट की कि उसकी नाबालिग पुत्री कोचिंग पढते समय उसके पेट में दर्द होने से वह कस्बा ऊमरी में दवा लेने गई थी। तभी एक अज्ञात व्यक्ति उसे बहला फुसलाकर ले गया। फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 363 भादंवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में अपहृता की दस्तयाबी तथा आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु टीमों का गठन किया गया। पुलिस अधीक्षक ने आरोपी के गिरफ्तारी हेतु दो-दो हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया। तीन अक्टूबर को अपहृत बालिका को दस्तयाब किया गया। उसने पूछताछ पर बताया कि आरोपीगण बोलेरो व स्कार्पियो गाडी से जबरदस्ती उसे उठाकर ले गए थे, जिन्होंने बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर एक आरोपी को ग्राम किशोर सिंह का पुरा से गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरुद्ध हत्या का प्रयास, मारपीट एवं बलात्कार सहित कुल चार अपराध पंजीबद्ध हैं। प्रकरण में कुल तीन आरोपियों में से दो गिरफ्तार किए जा चुके हैं, एक आरोपी घटना दिनांक से फरार चल रहा था, जिसे गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं।