ग्वालियर, 03 नवम्बर। सेवार्थ जनकल्याण समिति ग्वालियर द्वारा संचालित सेवार्थ पाठशाला में निम्न आय वर्ग एवं झुग्गी झोपडी में रहने वाले दैनिक मजदूरी पर आश्रित परिवारों के बच्चों के लिए चल रही पाठशाला में समाजसेवियों एवं संस्थाओं द्वारा दीपावली मिलन समारोह कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों में देशभक्ति की भावना एवं उनके प्रोत्साहन के लिए आवश्यक सामग्री जुटाना भी समाज के हित में आवश्यक है। शुक्रवार को मोनी बाबा आश्रम पर चल रही सेवार्थ पाठशाला में संरक्षिका एवं समाज सेविका श्रीमती शकुन वैश्य एवं उनके सहयोगी साथियों द्वारा सभी बच्चों के बीच मिष्ठान एवं टिफिन का वितरण कर दीपावली मिलन समारोह मनाया गया।
पाठशाला के अध्यक्ष ओपी दीक्षित ने उपस्थित समाजसेवियों एवं बच्चों को अपने उदबोधन में बताया कि यह त्यौहार आपसी सामाजिक समरसता एवं सामंजस्य मिलन के लिए हमारे देश में मनाए जाते हैं, आप सभी त्योहारों को जोश-खरोस के साथ मनाएं तथा अपनी पढाई भी उसी प्रकार से सुचारू रखें, जिससे कि आपके परिवार, राज्य एवं देश अशिक्षित न रह पाए तथा आप बडे होकर अपने परिवार को चलाने में सक्षम हो सके।
कार्यक्रम का संचालन भूतपूर्व सेवा अधिकारी मनोज पाण्डे ने किया। सभी बच्चों के अतिरिक्त नि:शुल्क शिक्षा दे रहीं शिक्षिका मरजीना खान, शमा खान, नरगिस खान को अतिथियों ने आकर्षक उपहार, वस्त्र एवं मिष्ठान भेंट किए। अंत में सभी बच्चों ने राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम संपन्न किया।