आर्यन युवा कांग्रेस के पुन: राष्ट्रीय प्रवक्ता बने

भिण्ड, 02 नवम्बर। जिले के रहने वाले युवक कांग्रेस के संघर्षशील नेता आर्यन शर्मा को अखिल भारतीय युवा कांग्रेस द्वारा एक बार फिर राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाते हुए महाराष्ट्र प्रदेश का प्रभारी बनाया गया है। आर्यन पिछली बार भी युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता थे। ज्ञात हो कि आर्यन शर्मा मप्र कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता स्वदेश शर्मा के पुत्र हैं। जिम्मेदारी मिलने के बाद आर्यन शर्मा ने कहा कि पार्टी ने मुझ पर जो भरोसा जताया है उस पर में हमेशा खरा उतरूंगा और संगठन विस्तार को लेकर काम करूंगा। इस अवसर पर उनके इष्ट मित्रों सहित पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त किया है।

नेता प्रतिपक्ष आज मौ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का करेंगे मार्गदर्शन

मौ। विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर तीन नंबर को मौ में कांग्रेस प्रत्याशी केशव देसाई के समर्थन में चुनाव कार्यालय नया बस स्टैण्ड पदम जैन की बगिया में सुबह नौ बजे कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की जाएगी। जिसमें मप्र विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविन्द सिंह कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करेंगे।