पूर्व विधायक हरीसिंह नरवरिया को दी श्रृद्धांजलि

मेहगांव के भाजपा प्रत्याशी राकेश शुक्ला का जनसंपर्क जारी

भिण्ड, 02 नवम्बर। मेहगांव विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राकेश शुक्ला ने बुधवार को जनसंपर्क के दौरान पूर्व विधायक स्व. हरीसिह नरवरिया के समाधी स्थल पर पहुंच कर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रृद्धांजलि अर्पित की।
इस दौरान भाजपा प्रत्याशी राकेश शुक्ला ने कहा कि हरिसिंह नरवरिया जी क्षेत्र के विकास और अपनत्व की भावना से ओत-प्रोत सर्वहारा वर्ग के नेता रहे। गरिमापूर्ण कार्य करते हुए क्षेत्र ही नहीं पूरे प्रदेश के नेता रहे हैं, आज उनकी कमी क्षेत्र में ही नहीं प्रदेश को अहसास हो रहा है। जनसंपर्क के दौरान शुक्ला को युवाओं का साथ और बुजुर्गों का आशिर्वाद मिल रहा है। पार्टी के कार्यकर्ता एवं नेतागण लगातार गांवों मे भ्रमण कर आमजन के बीच सतत संपर्क बनाए हुए है। बुधवार को उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम चंदावली, मेहदवा, काशीपुरा, विरोना, इंदुर्खी, पुरा भीमनगर, महायर, रैमजा, निवसाई, कौंध की मडइया, मेहरा, मानगढ, प्रतापपुरा, गुमानपुरा, जसमौत पुरा में जनसंपर्क कर मतदाताओं से भाजपा के लिए बोट मांगे।