थाना लहार पुलिस एवं एसएसटी टीम ने की संयुक्त कार्रवाई
भिण्ड, 01 नवम्बर। विधानसभा चुनाव 2023 को निर्विघ्न एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराए जाने हेतु भिण्ड पुलिस तथा प्रशासन द्वारा अन्य राज्यों से लगने वाली भिण्ड जिले की सीमा पर चैकिंग नाका एवं एसएसटी टीम लगाई गई है।
इसी तारतम्य में एसडीओपी लहार रविन्द्र विलावल के मार्गदर्शन में थाना लहार अंतर्गत लगे अंतर्राज्यीय नाका ग्राम रूरी पर एसएसटी टीम एवं लहार पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान बुधवार को एसएसटी प्रभारी सलीम खान एवं थाना लहार पुलिस द्वारा रूरी नाका पर चैकिंग की जा रही थी। चैकिंग के दौरान एक प्लेटिना मोटर साइकिल को रोक कर तलाशी ली गई तो बाइक चालक से सात लाख 10 हजार रुपए नगदी मिले। इस संबंध में बाइक चालक से बरामद राशि के दस्ताबेज मांगे तो वह नहीं दिखा सका। एसएसटी टीम प्रभारी ने उक्त राशि को बरामद कर दिया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी लहार निरीक्षक वरुण तिवारी, एसएसटी प्रभारी सलीम खान, आरक्षक शैलेन्द्र, जयकुमार, रामराज की सराहनीय भूमिका रही।